News
निर्मलकुमार सारड़ा आईसीएआई ब्रांच अध्यक्ष
देशनोक (बीकानेर)। समाज के वरिष्ठ काशीदेवी सारड़ा – स्व श्री प्रयागदास सारड़ा के सुपौत्र व किशनगोपाल सारड़ा व बिमला देवी के सुपुत्र सीए निर्मलकुमार सारड़ा को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की बीकानेर ब्रांच का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। श्री सारड़ा इससे पूर्व ब्रांच उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।