News
अंगदान के प्रेरणा स्त्रोत बने शैलेश नवाल
अमरावती। अमरावती के डीएम शैलेश नवाल एक अभिनव अभियान का संचालन राष्ट्रीय स्तर पर कर रहे हैं। नेत्र सहित अन्य अवयव तथा त्वचा दान के लिए जन जागरण का उनका काम देश भर में कई संस्थाओं के माध्यम से जारी है। श्री नवाल अपने उद्बोधन तथा संपर्क के साथ कई युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बन चुके हैं।
मूलतः अजमेर के श्री नवाल ने वर्ष 2010 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक रिकॉर्ड बनाया। आपने अपने काल में कई अवार्ड हासिल किये हैं।

2016 में वे वर्धा के कलेक्टर बने तथा 2019 में वे अमरावती में कलेक्टर मनोनीत हुए। श्री शैलेश नवाल समाज के वरिष्ठ सुभाष एवं रमादेवी के सुपुत्र हैं।
ANIL KABRA
SHREE KAZIRANGA UDYOG
PO.DERGAON assam
🙌