News

सुमिता मूंधड़ा पुरस्कृत

मालेगांव। सब टीवी के लोकप्रिय हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 3000 एपिसोड्स पूरे होने पर मालेगांव की कवयित्री-लेखिका सुमिता मूंधड़ा ने धारावाहिक के सभी पात्रों की विशेषताओं को शब्दों में पिरोकर स्वरचित काव्य-रचना का वीडियो बनाकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम को सोशल मीडिया ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम द्वारा भेजा था।

गर्व की बात है कि सुमिता मूंधड़ा जी की सराहनीय काव्य-रचना को नीला फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा पुरस्कृत किया गया है। उन्हें धारावाहिक द्वारा ट्रॉफी प्राप्त हुई है।

सुमिता मूंधड़ा
सुमिता मूंधड़ा

नाशिक जिला माहेश्वरी समाज में यह पहला पुरस्कार है जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक द्वारा सुमिता मूंधड़ा को प्राप्त हुआ है।

देखें उनकी यह रचना



Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button