News
तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन
- पौधा वितरण
- माहेश्वरी सेवा समिति
गत 21 जुलाई को पंचेश्वर महादेव मंदिर में तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माहेश्वरी सेवा समिति अध्यक्ष रामकिशन सोनी, युवा अध्यक्ष आश्विन तोतला, दिनेश हेड़ा, सचिव अशोक बसेर व योगेश हेड़ा ने पंचेश्वर महादेव मंदिर में तुलसी का पौधा लगाकर शुभारंभ किया। भगवती गदिया, लक्ष्मीलाल काकानी, चंद्रशेखर मंधना, मुकेश नुवाल, बालमुकुंद सोमानी, सुरेंद्र मालपानी, हरीश रांदर, गिरधरलाल काबरा, सत्यनारायण कास्ट, विजय बाहेती, अंकित सोमानी, हंसमुख हेड़ा, दीपेश तोतला, सहित कई गणमान्यजनों द्वारा 101 तुलसी के पौधे वितरित किये गए।
Subscribe us on YouTube