News
कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न
वरंगल। स्थानीय माहेश्वरी समाज के सत्र 2021-24 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव प्रगतिशील मारवाड़ी समाज भवन में निर्विरोध सम्पन्न हुए।
इसमें सत्र 2021-24 की कार्यकारिणी में रमेशचंद बंग (अध्यक्ष), नवल किशोर मुंदडा (उपाध्यक्ष प्रथम), श्यामसुंदर जाखोटिया (उपाध्यक्ष द्वितीय), नवल किशोर मणियार (मंत्री), जितेंदर मुंदडा (सह मंत्री प्रथम), सुनील कुमार जाजू (सह मंत्री द्वितीय), रामकिशोर मणियार (कोषाध्यक्ष), राजेंदर लड्डा (सह कोषाध्यक्ष), दामोदर लाहोटी (सांस्कृतिक मंत्री), धनराज मणियार (सह सांस्कृतिक मंत्री) एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन हुआ।