नेत्र रोग शिविर का हुआ आयोजन
माहेश्वरी नवयुवक मंडल ने गत 5 जनवरी को कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, बुलढाणा अर्बन एवं महेश नगरी सहकारी पतसंस्था के संयुक्त तत्वावधान में 19वा राजयस्तरीय निःशुल्क नेत्र रोग निदान शिविर माहेश्वरी भवन में आयोजित किया। बुलढाणा अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सुकेश झंवर प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद थे। अपने सम्बोधन में उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को अवयव दान का महत्त्व व उपयोगिता विषय पर मार्गदर्शन दिया।
इस वक्त मंच पर परमानंद तापड़िया सेवाग्राम अस्पताल के नेत्र विभाग प्रमुख डॉ अजय शुक्ला, बुलढाणा अर्बन सोसाइटी के विनय राजे एवं महेश नगरी के अध्यक्ष श्रीराम टावरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रकल्प प्रमुख अजय राठी ने विगत 18 वर्षों से जारी शिविर की अब तक की उपलब्धि बताई जिसमें 11781 से अधिक रोगियों की जांच एवं 2900 से अधिक का ऑपरेशन किया गया। शिविर के प्रचार प्रसार व उल्लेखन कार्य करने वाले कार्यकर्ता के साथ ही 7 परिवार जिन्होंने मरणोपरांत देहदान की घोषणा की।
शिविर में 726 लोगों की जांच की गई। 293 की शल्यक्रिया होगी। 112 मरीजों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। शविर का संचालन स्वपनिल बिसानी ने किया। माहेश्वरी मंडल वर्धा के अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी, सचिव संजय टावरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित टावरी, सचिव गीतेश चांडक, प्रकल्प अधिकारी संजय मोहता, लोकेश कुलधरिया सहित समस्त सदस्यों का योगदान रहा।
Give us a like on Facebook