News

अभिनन्दन समारोह का किया आयोजन

क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा गत 18 जनवरी को अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जिला भाजपा देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, वार्ड पार्षद विष्णुगोपाल हेड़ा, बिना बागड़, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, जिला मंत्री ताराचंद माहेश्वरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण न्याति, उपाध्यक्ष संदीप मूंदड़ा, जगदीश झंवर, कोषाध्यक्ष रमेश राठी, संगठन मंत्री रमेश भराड़िया, संयुक्त मंत्री विजय तेला, गोपाल सोमानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष गुमानमल झंवर, प्रदेश संगठन मंत्री रामरतन छापरवाल एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ एलएन बल्दवा, स्वरूपनारायण झंवर, जिला कार्यसमिति सदस्य सूर्यप्रकाश झंवर, राजेश झंवर, नंदकिशोर जैथलिया का स्वागत व अभिनन्दन कार्यक्रम पाली बाजार स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया।

ब्यावर क्षेत्रीय अध्यक्ष जुगलकिशोर मणियार व मंत्री सुनील झंवर ने संगठन के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन प्रचार मंत्री राजेंद्र काबरा व अमरचंद मूंदड़ा ने किया। कार्यक्रम में सत्यनारायण असावा, पुरुषोत्तम जाजू, रूद्रदेव झंवर, हरविलास झंवर, जयनारायण हेड़ा, ओमप्रकाश हेड़ा, बालकिशन राठी, नारायण हेड़ा, विजय झंवर, विट्ठल राठी आदि कई गणमान्यजन मौजूद थे।

Give us a like on Facebook

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button