News
चार वर्षीय केशव राठी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंदौर। उद्योगपति जगदीश राठी के पोते और रवि – खुशबू के बेटे केशव राठी ने मात्र 4 साल 7 माह की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज कराया।–
केशव राठी ने 9 अंको के 20 से अधिक नंबर 4 मिनिट से भी कम समय में पढ़कर और हजार की श्रृंखलाओं के अंक, उनके स्थानीय मान से एक अधिक वाले अंक के 50 से भी अधिक नंबर 5 मिनट के समय में सबसे कम उम्र मे बता कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।
इसके अलावा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा 100 से 0 तक की उल्टी गिनती एक मिनिट के समय में बोलने पर सराहना प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। केशव के दादाजी मुरलीधर और दादी प्रमिला देवी राठी ने बताया कि वह बचपन से मेधावी छात्र रहा है। पारिवारिक संस्कारो में पले बड़े केशव को कई मंत्र भी जुबानी याद हैं।