News
सिद्धि जौहरी बनी RIFF सलाहकार
जोधपुर। वीर भूमि राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र के जोधपुर की बहू सिद्धि जौहरी को 8वें राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, RIFF 2022 के लिये सलाहकार नियुक्त किया गया है।
श्रीमती जौहरी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, मिसेज गैलेक्सी क्वीन इंडिया, महिला सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर, समाजसेवा, कला और संस्कृति, संगीत और सिनेमा के प्रचार में भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य शैक्षिक राजदूत के रुप मे विगत कई वर्षों से सेवारत हैं।