News

युवा संगठन लगा रहा युवा सपनों को पंख

गुलाबपुरा। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के युवाओं व समाजजनों की आशाओं व अपेक्षाओं के अनुरूप सतत रूप से कई महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित कर रहा है। इनमें लक्ष्य समाज के युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ ही समाज की संस्कृति को सहेजना भी है।

युवा संगठन अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने बताया कि समाज के उत्पत्ति स्थल लोहार्गल धाम में माहेश्वरी भवन का वास्तु पूजन व लोकार्पण पूर्व में संपन्न हो चुका है। लोहार्गल धाम भवन परिसर में ही भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें शिव परिवार की प्रतिमाएं, भगवान उमा-महेश संग 72 उमराव एवं गुरुजनों की प्रतिमाएं तथा माहेश्वरी समाज की समस्त ‘कुलदेवियों’ के स्वरूप की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी।

संपूर्ण मंदिर मार्बल में बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए फाउंडेशन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। अल्प समय में ही लगभग 150 परिवारों द्वारा कुलदेवियो की प्रतिमाओं की स्थापना हेतु 1-1 लाख रु. की सहयोग राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है एवं 11 लाख रु. एवं इससे अधिक राशि का सहयोग प्रदान करने की स्वीकृति के रूप में समाज के दानदाताओं द्वारा लगभग 1.25 करोड रु. की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

हाल ही में सोमनाथ में आयोजित कार्यसमिति बैठक में मंदिर निर्माण हेतु युवा संगठन के विभिन्न राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रादेशिक संगठनों द्वारा 1 करोड रु. की सहयोग राशि एकत्रित करने का आश्वासन प्रदान किया गया है। मंदिर निर्माण हेतु सलाहकार समिति एवं मंदिर निर्माण समिति का गठन भी किया जा चुका है।


युवा विकास के लिये ये भी प्रयास

माहेश्वरी बिजनेस एक्सपो: 21, 22 व 23 दिसंबर, 2021 को ऑनलाइन माहेश्वरी बिजनेस एक्सपो का आयोजन किया गया जिसमें 450 से अधिक स्टाल रजिस्टर्ड हुई एवं 80000 से अधिक बंधुओं ने विजिट किया। कई स्टाल धारकों को करोड़ों का व्यापार व्यवसाय मिला।

स्टार्टअप: एक्सपो के दौरान ही ‘न्यू बिजनेस आइडिया कॉन्टेस्ट’ स्टार्टअप के अंतर्गत जूरी मेंबर्स द्वारा सिलेक्टेड स्टार्टअप को प्लेटफार्म अवेलेबल कराया गया है तथा उनमें फंडिंग-इन्वेस्टमेंट कराने का प्रयास किया जा रहा है।

माहेश्वरी बिजनेस मार्ट: युवाओं एवं समाज बंधुओं को व्यापार व व्यवसाय हेतु माहेश्वरी बिजनेस मार्ट के रूप में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले समाज बंधुओं को एक यूआरएल लिंक उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें वह अपने व्यापार-व्यवसाय की संपूर्ण जानकारी, ब्राउज़र, प्रोडक्ट रेंज इत्यादि डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उनको ऑनलाइन व्यापार करने का अवसर मिल रहा है।

महेश आवास योजना: महासभा की महेश आवास योजना के अंतर्गत जरूरतमंद माहेश्वरी बंधुओं को नांदेड जिला माहेश्वरी युवा संगठन एवं अकोला जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महासभा के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देशन में कार्य योजना को क्रियान्वित कर जरूरतमंद समाज बंधुओं को मकान बनाकर सुपुर्द किए जा रहे हैं।

युवा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह: हाल ही में सोमनाथ में युवा शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10वीं तथा 12वीं के तीनों संकाय के देशभर के टॉप-10 विद्यार्थियों को युवा संगठन के ट्रस्ट ‘श्री बसंतीलाल मनोरमा देवी काल्या अ. भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। टॉपर रहने वाले ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

श्री बसंतीलाल मनोरमा देवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन: अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा खेल, कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक उद्देश्य से गठित ‘श्री बसंतीलाल मनोरमा देवी काल्या अ. भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ द्वारा राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं के चयनित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया गया है तथा समाज की उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को विभिन्न माध्यमों से प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हुए उन्हें निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ABMYS कनेक्ट बिजनेस ऐप: युवाओं एवं समाज बंधुओं के व्यापार व्यवसाय में नई संभावनाओं एवं नई अपॉर्चुनिटी के लिए समाज के बायर-सेलर को आपस में कनेक्ट करने के लिए तथा उन्हें रोजगार दिलाने के लिए जल्दी ‘मोबाइल ऐप’ की लॉन्चिंग की जा रही है। ऐप का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

कोरोना महामारी एवं लोकडाउन: कोरोना महामारी लोकडाउन की स्थिति में वित्तीय संकट का सामना कर रहे 3600 आवेदनकर्ता जरूरतमंद माहेश्वरी परिवारों को राष्ट्रीय युवा संगठन द्वारा दानदाताओं के सहयोग से 1500 रु. की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में जमा कराई गई।

इसी तरह से कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय में कोरोना से संक्रमित 150 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को 2000 रु. की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में काल्या परिवार के ट्रस्ट ‘श्री बसंतीलाल मनोरमा देवी काल्या फाउंडेशन’ द्वारा जमा कराई गई।

जरूरतमंदों को इंश्योरेंस पॉलिसी: युवा संगठन द्वारा महासभा के सहयोग से एक लाख से कम आय वाले जरूरतमंद 175 से अधिक माहेश्वरी परिवारों की ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी कराई गई।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ एवं ‘कपिल शर्मा शो’: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एवं ‘कपिल शर्मा शो’ में दर्शक के रूप में सहभागिता : अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एवं ‘कपिल शर्मा शो’ में लगभग 1000 से अधिक समाज बंधुओं एवं युवा साथियों को दर्शक के रूप में पार्टिसिपेट कराया गया जिसके अंतर्गत उनको सीधे अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा से रूबरू होने का मौका मिला।

राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम: राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 19, 20, 21 अगस्त, 2022 को आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल महोत्सव: ‘ऑल इंडिया माहेश्वरी स्पोर्ट्स कांपीटीशन’ ‘AIMS’ राष्ट्रीय खेल महोत्सव के आयोजन की तैयारियां चल रही है। जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के विभिन्न प्रदेशों से साथी भाग लेंगे।

युवा महाअधिवेशन: युवा महाअधिवेशन का आयोजन 23, 24, 25 दिसंबर, 2022 को किया जाएगा। महाराष्ट्र, दक्षिणी राजस्थान, वृहत्तर कोलकाता, मध्य प्रदेश पश्चिमांचल प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महाअधिवेशन आयोजित करने हेतु निमंत्रण प्राप्त हुए। इतने बड़े आयोजन हेतु चार प्रदेशों से निमंत्रण प्राप्त होना संगठन के लिए बड़ी उपलब्धि है।

युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना: समाज की उभरती हुई खेल, कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक, शिक्षा व अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को ऑनलाइन माध्यम से मंच प्रदान करते हुए ब्रेन-हंट, सेल्फी विद सैपलिंग, योगाभ्यास, लाइव सिंगिंग कंसर्ट, धन्यवाद सुपरस्टार, मां तुझे प्रणाम इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें हजारों की संख्या में युवा प्रतिभाओं ने भाग लिया और चयनित प्रतिभाओं को युवा संगठन के ट्रस्ट ‘श्री बसंतीलाल मनोरमा देवी काल्या अ. भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशन’ द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

वेबीनार का आयोजन: युवाओं एवं समाज बंधुओं को व्यापार व्यवसाय में हो रहे बदलाव एवं नई संभावनाओं की जानकारी हेतु समय-समय पर सेमिनार- वेबीनार का आयोजन किया गया। शेयर मार्केट के प्रख्यात रमेश दमानी, मधुसूदन केला, मंगलम माल्रू, चंदन तापड़िया, देश के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा, प्रख्यात लेखक शिव खेड़ा, बिरला परिवार से अनन्या बिरला, प्रख्यात उद्योगपति वाघ बकरी चाय के प्रकाश देसाई, पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी, प्रख्यात फिल्म एक्टर मनोज जोशी व सोनू सूद, शतरंज के प्रख्यात खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, दिलीप जोशी ‘जेठालाल’ से समाज बंधुओं को रूबरू कराया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओमकृष्ण बिड़ला भी युवा संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा व्यक्त कर चुके हैं।

कार्यसमिति एवं कार्यकारी मंडल बैठक: त्रयोदश सत्र में अब तक 10 कार्यसमिति बैठक एवं 1 कार्यकारी मंडल बैठक का आयोजन किया जा चुका है तथा 10वीं कार्यसमिति बैठक का आयोजन सोमनाथ में 1-2 जनवरी 2022 को किया गया। आगामी अधिकसंख्यक बैठक ज्योतिर्लिंगों पर आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। पिछले सत्र में भी चारों धाम बद्रीनाथ, रामेश्वरम, द्वारिकाधीश, जगन्नाथपुरी पर बैठकों का आयोजन किया गया था।


Related Articles

Back to top button