अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन ने मदद का बढ़ाया हाथ
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन कोरोना वायरस कि इस विपदा की घड़ी में हर संभव सहयोग करने हेतु तत्पर है। संपूर्ण भारतवर्ष में अनेक स्थानों पर युवा संगठन एवं समाज बंधुओं द्वारा जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जा रही है।
इसी क्रम में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन यह महसूस करता है कि माहेश्वरी समाज के अनेक परिवार इस लॉकडाउन की स्थिति में काफी प्रभावित हुए हैं और वित्तीय संकट का सामना कर रहे है। ऐसे माहेश्वरी परिवारों की आर्थिक सहायता करने का राष्ट्रीय युवा संगठन ने निश्चय किया है।
ऐसे माहेश्वरी परिवारों से आग्रह है कि वे अपने आधार कार्ड की कॉपी व बैंक खाते का विवरण (IFSC Code सहित) या कैंसल चेक की कॉपी व्हाट्सएप नंबर 7611034567 पर भिजवावे ताकि खाद्य सामग्री हेतु उनके बैंक खाते में 1500.00 रुपए की राशि जमा कराई जा सके।
1.आवेदक का नाम गुप्त रखा जाएगा।
2.आवेदक के परिवार में कोई सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं हो।
3.एक परिवार से एक आवेदन ही किया जाए।
4.प्रथम फेज में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रथम 1000 परिवारों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
राजकुमार काल्या (राष्ट्रीय अध्यक्ष)
आशीष जाखोटिया (राष्ट्रीय महामंत्री)
भरत तोतला(राष्ट्रिय संगठन मंत्री)
907459999,9424658000
नोट :- यह व्यवस्था केवल माहेश्वरी परिवारों के लिये ही है
Subscribe us on YouTube