News
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अधिकारियों का स्वागत
बून्दी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, (राजस्थान) के तत्वावधान में गत 15 मार्च को आयोजित ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ के अंतर्गत प्रथम बार बून्दी आए अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. सहित उप महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा व कोटा एसीबी के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव का माहेश्वरी समाज से जुड़े लोगों ने पुष्पगुच्छ एवं बून्दी शैली का स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
बून्दी पुलिस प्रशासन के आग्रह पर ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ में माहेश्वरी पंचायत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जैथलिया, महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठी, उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता, सचिव नारायण मंडोवरा, निदेशक मनीष मंत्री, पूर्व पार्षद मनोज मंडोवरा सहित शहर के कई जनप्रतिनिधि, व्यापार संघ, सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि व प्रबुद्धजन शामिल रहे।