News
माहेश्वरी भवन का वास्तु पूजन
नागपुर। श्री बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी भवन ट्रस्ट का गत 28 अप्रैल को मां उमिया धाम कापसी में वास्तु पूजन किया गया। भवन का निर्माण 90000 स्क्वेयर फीट के प्लॉट में 30000 स्क्वेयर फिट के लॉन का निर्माण कर किया गया। इसमें 2 हाल 75 कमरे 100 से अधिक कार पार्किंग सुविधा उपलब्ध हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष घासीराम मालू, सचिव राजेश बजाज, सह सचिव राम अवतार तोतला, कोषाध्यक्ष मधुसूदन सारडा, प्रचार प्रसार मंत्री सुधीर सोनी, कार्यकारिणी सदस्य रामअवतार हुरकट, श्रीनिवास काकानी, रमेश पचीसिया, वासुदेव मालू, बृजवल्लभ दरक, श्यामसुंदर परतानी, श्रीकांत सारडा, गोविंदलाल सारडा आदि उपस्थित थे।