News
यश भराडिया को शतरंज में कांस्य
जयपुर। डॉ वंदना व डॉ ललित भराडिया के सुपुत्र यश भराडिया ने हाल ही में पुडुचेरी में आयोजित अंडर 13 वर्ष राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करके राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया।
इस प्रतियोगिता में यश ने कुल 11 मैचों में आठ विजय, दो ड्रा व एक पराजय के साथ 9 अंक प्राप्त करके कुल 333 बालकों में तीसरा स्थान प्राप्त किया। यश को कांस्य पदक के साथ 48000 रुपये की इनामी राशि भी प्रदान की गई।
प्रथम आए तीन खिलाड़ी अब अगले साल एशियन तथा वर्ल्ड अंडर 14 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।