News
Iva Fumra कार्ट रेसिंग में विजयी
कोयंबटूर। समाज सदस्य विवेक फुमरा एवं सरिता फुमरा की सुपुत्री Iva Fumra (ईवा फुमरा) ने दुबई (UAE) में अबुधाबी स्पोर्ट्स काउन्सिल द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्ट रेसिंग की बैम्बिनो यस हीट श्रेणी की प्रतियोगिता के पांचवे (5th) एंव आखिरी (Final) कंपटीशन राउंड मे तीसरा (3rd) एंव प्रतियोगिता के सभी राउंडस Overall मे द्वितीय (2nd) स्थान प्राप्त किया।
ईवा फुमरा 7 साल की उम्र से इन प्रतियोगिताओ में भाग ले रही है।