News
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते पदक
जोधपुर। नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से जोधपुर के स्कूल में 19 से 21 मार्च तक तृतीय सीनियर नेशनल योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसमें आर्टिस्टिक योगासन ग्रुप में राजस्थान टीम ने स्पर्णपदक और आर्टिस्टिक योगासन पेयर में कांस्य पदक हासिल किए। राजस्थान टीम में रातानाड़ा (जोधपुर) निवासी वासुदेव व सुमित्रा मुथा के 20 वर्षीय सुपुत्र पवन मूथा ने अहम भूमिका निभाई।