Food Recipes

Rainbow Fruit Recipe

श्रीमती पूनम राठी द्वारा प्रस्तुत यह रेनबो फ्रूट (Rainbow Fruit) रेसिपी न सिर्फ देखने में रंग-बिरंगी है, बल्कि स्वाद और सेहत का भी बेहतरीन मेल है। घर पर आसानी से तैयार की जा सकती है और खास मौकों पर मेहमानों को भी खूब पसंद आती है। पढ़ें, साथ ही अन्य समाजबंधुओं के साथ भी साझा करें:

सामग्री

केला,सेब, कीवी, अनानास (सभी समान मात्रा में), बादाम 8-10 नग, अखरोट 4-5 नग, किशमिश 15-20 नग, मोसंबी का जूस या फिर गाढ़ी मलाई (आवश्यकता अनुसार)।

विधि

  • सामग्री के सभी फलों को काटकर फ्रूट डिश में रखें।
  • इसमें ताजा मौसंबी का जूस या फिर गाढ़ी मलाई मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
  • इन सभी को एक ग्लास में लेकर ऊपर से अखरोट, बादाम और किशमिश से सजाकर नवरात्रि में माता जी को भोग धराएं।

Related Articles

Back to top button