Sri Maheshwari Mahalok में आयोजित हुआ डिस्पोजल मुक्त अन्नकूट महोत्सव
उज्जैन। सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली संस्था श्री माहेश्वरी महालोक (sri maheshwari mahalok), उज्जैन द्वारा इस वर्ष भी भव्य ‘अन्नकूट एवं दीपावली मिलन महोत्सव’ का आयोजन गत दिनों महेश धाम, अंकपात पर किया गया। इसकी विशेषता डिस्पोजल मुक्त अन्नकूट थी।
आयोजन के मुख्य संयोजक दिलीप लोया ने बताया कि उज्जैन सहित जिले की सभी तहसीलों और बाहर निवासरत माहेश्वरी परिवारों को सपरिवार आमंत्रित किया गया था। इस वर्ष आयोजन की विशेषता यह रही कि यह आयोजन पूर्णतः डिस्पोजल मुक्त महोत्सव था। भोजन प्रसादी हेतु स्टील की थाली, कटोरी और गिलास आदि का उपयोग किया गया। लगभग 1700 से अधिक समाजबंधुओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम 6.30 बजे गिरिराज जी की भव्य आरती एवं 56 भोग के दर्शन के साथ प्रारम्भ हुआ। नरेंद्र मंत्री, महेश लड्ढा, रमेश हेडा, महेंद्र परवाल, ओमप्रकाश भूतड़ा (कीकू) और संजय लड्ढा आदि आरती के मुख्य लाभार्थी थे। तत्पश्चात सामूहिक प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें संयोजक टीम, महालोक महिला संगठन, माहेश्वरी मित युगल्स, श्री महेश बंधन क्लब के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
इसी श्रृंखला में सायं 5 बजे श्री महेश धाम की गोशाला में गो-अन्नकूट का आयोजन भी किया गया, जिसमें शैलेन्द्र राठी, राकेश चितलांग्या, पुष्कर बाहेती एवं अन्य उपस्थिजनों द्वारा गौ माता का पूजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष संजय लड्ढा ने बताया कि समाज बंधुओं ने विशाल संख्या में प्रसादी ग्रहण कर आयोजित भजन संध्या का भी इस पुण्य लाभ उठाया।
इसी स्थल पर राजकुमारी पलोड एवं आरती तोतला द्वारा रंगोली से श्रीनाथ जी बनाए थे जो आकर्षण का केंद्र थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के OSD गोपाल डाड, राजेंद्र समदानी, कैलाश डागा, दिनेश लड्ढा, नरेंद्र चितलांगिया, प्रमोद जैथलिया, अशोक परवाल, सत्यनारायण माहेश्वरी, संदीप सारडा, अरुण परवाल, श्याम पलोड, नवल माहेश्वरी आदि कई गणमान्यजन उपस्थित थे।




