MaheshwariNews

Siddhi Johri को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

भीलवाड़ा। स्वर्गीय श्री रामजस सोड़ाणी स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में जोधपुर–भारत एवं काठमांडू–नेपाल की ख्यात समाजसेविका एवं बहुआयामी व्यक्तित्व सिद्दी जौहरी (Siddhi Johri) को ‘Larger Than Life-Life Time Achievement Award 2025’ से सम्मानित किया गया।

सिद्धि जौहरी क्लिनिकल बायोकैमिस्ट (गोल्ड मेडलिस्ट) हैं और वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित इंडो-नेपाल ग्रीन मिशन कल्पतरु संस्थान की ब्रांड एंबेसडर, इंटरनेशनल पीस एंबेसडर (साउथ अफ्रीका), भारत सरकार की हेल्थ एजुकेशन एंबेसडर और राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण ब्रांड एंबेसडर हैं।

मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल और मिसेज़ गैलेक्सी क्वीन विजेता सिद्धि जौहरी को अब तक अनगिनत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें डॉ. कलाम लीडरशिप अवार्ड, राजस्थान कोहिनूर अवार्ड, इंस्पिरेशनल वुमन अवार्ड, शक्ति वंदनम् सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, राजस्थान गौरव, ग्लोबल वुमन अवार्ड, प्रेस्टीजियस इंडियन ऑफ द ईयर जैसे प्रतिष्ठित खिताब शामिल हैं। वर्तमान में सिद्धि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन प्रमोशनल काउंसिल की केंद्रीय निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं।


Related Articles

Back to top button