News
2 लाख परिंदों का जीवन बचाएं
पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने विश्विख्यात सांभर झील में मौजूद लगभग 2 लाख विदेशी व देशी परिंदों को बचाने के जतन करने की गुहार मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत से लगाई है। उन्होंने बताया कि सर्द ऋतु शुरू हो चुकी है व 50 से अधिक प्रजातियों के लगभग एक लाख विदेशी पक्षी और आने वाले हैं जिन पर भी मौत का खतरा मंडरा रहा है।
सरकार द्वारा परिंदों की मौत का आंकड़ा 20 हज़ार बताया जा रहा है जो झूठा है, जबकि इसके अतिरिक्त 30 हज़ार से अधिक परिंदे भी मौत के मुँह समा गए हैं, जिनके शव नज़र नहीं आ रहे हैं। ये खारे पानी में घुल चुके हैं।
Subscribe us on YouTube