News

श्री सारडा ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में 21 लाख दिये

माहेश्वरी समाज भोपाल के सदस्य भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी, मूलतः सिवनी मालवा निवासी एवं वर्तमान में पुणे निवासरत श्री हरिकिशन जी सारडा ने अपनी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती पुष्पा देवी की स्मृति में कोरोना प्रभावितों की सहायतार्थ 21 लाख रुपये प्रधानमंत्री सहायता कोष में दान किये हैं।

ऐसे उदारमना समाजसेवी द्वारा राष्ट्र और मानवसेवा का यह महती कार्य कर माहेश्वरी समाज को गौरवान्वित किया है। इस बड़े दान के लिए समाज की और से श्री हरिकिशन जी सारडा का हार्दिक धन्यवाद करते हुए अभिनन्दन करते हैं ।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती पुष्पादेवी का गत 16 फरवरी को कार दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था।

Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button