News
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद सम्मानित
फरीदाबाद। स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट समाजसेवी कार्य करने हेतु शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवरपाल, जिला उपयुक्त यशपाल यादव एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष महेश गट्टानी एवं माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष नारायण झंवर ने संस्था के प्रतिनिधि के तौर पर इस सम्मान को प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट पिछले 35 सालों से जनकल्याण के कार्यों में लगा हुआ है। कोरोना काल में भी संस्था ने हर रोज़ हज़ारों लोगों के खाने की व्यवस्था की।