News

दर्पण ईनाणी को सीए परीक्षा में सुयश

वड़ोदरा। शतरंज की बिसात पर कीर्तिमान बनाकर विश्वपटल पर माहेश्वरी समाज को गौरवान्वित करने वाले मास्टर दर्पण ईनाणी ने प्रज्ञाचक्षु होते हुए सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अपनी शीर्ष उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।

उल्लेखनीय है कि समाज की प्रतिभाओं को मंच देने की अ.भा. माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मंडल का सोमनाथ अधिवेशन का शुभारम्भ दर्पण से ही करवाया गया था।


Via
Sri Maheshwari Times
Source
ABMM E-Patrika

Related Articles

Back to top button