Food Recipes
मैंगो डिलाइट
गर्मी के इस मौसम में आइये जाने कैसे बनाए मैंगो डिलाइट वो भी अपने घर में श्रीमती पूनम राठी द्वारा। पढ़ें, साथ ही अन्य समाजबंधुओं के साथ भी साझा करें:
सामग्री
मैंगो आइसक्रीम एक स्कूप, एक स्कूप चॉकलेट आइसक्रीम, एक स्कूप वैनिला आइस क्रीम, 20 मिली हॉट चॉकलेट सॉस, 20 ग्राम मैंगो पल्प, 50 ग्राम आम के छोटे टुकड़े, 20 ग्राम क्रंची लाल चेरी
विधि
- आइसक्रीम के बड़े गिलास में पहले आम का रस डालें और चारों तरफ से उसको घुमा लें।
- फिर उसमें आम के छोटे-छोटे टुकड़े डालें, उसके ऊपर वैनिला, चॉकलेट और मैंगो आइसक्रीम एक-एक करके डालें।
- अब इस आइसक्रीम के ऊपर हॉट चॉकलेट सॉस और आम के पीसेस डाल कर थोड़ा सा आम का पल्प साइड में लगाएं।
- गिलास को क्रंची और लाल चेरी से सजा कर सर्व करें।