News
Aarav Daga बने चैंपियन ऑफ चैंपियंस
बठिंडा। आरव डागा (Aarav Daga) सपुत्र राजेश डागा ने अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में ‘‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’’ की ट्रॉफी जीती।
चैंपियंस वर्ल्ड द्वारा आयोजित 31 देशों की इस प्रतियोगिता में शार्प ब्रेन्स एजुकेशन के विद्यार्थी ने पुरस्कार जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में कुल 31 देशों के 30,334 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया। तीसरी टर्म की (सी) श्रेणी में आरव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।




