News

Aditya Raj Somani फोर्ब्स की सूची में शामिल

तराना। फोर्ब्स पत्रिका द्वारा एशिया के 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के 30 उद्यमियों की सूची जारी की है। उक्त सूची में सोशल मिडिया और विज्ञापन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु तराना के Aditya Raj Somani को लिस्टेड किया गया है।

वर्तमान में ग्रोफिल्ड नाम से स्वयं की कम्पनी का संचालन कर रहे आदित्य स्वामी विवेकानन्द बाल कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य प्रहलाददास सोमानी के पौत्र तथा ललित सोमानी के पुत्र हैं।


Related Articles

Back to top button