Personality of the month

सेवा पथ की प्रेरणा बनी- Ankita Lahoti (Maheshwari)

समाज संगठन हो या स्वतंत्र रूप से मानवता की सेवा, हर क्षेत्र में नागपुर निवासी अंकिता लाहोटी Ankita Lahoti (Maheshwari) न सिर्फ स्वयं अपना योगदान दे रही हैं, बल्कि अन्य को प्रेरित भी कर रही हैं। इसमें उनका सोश्यल मीडिया हैंडल ‘‘टीम.मोटिवस्टूडियो’’ भी उनका सहयोगी बना हुआ है। आईये जानें उनसे उनकी कहानी उन्हीं की जुबानी।

संतरे के शहर, नागपुर में जन्मी और पली-बढ़ी, मुझे नीता और अनिल लाहोटी की बेटी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बाद में मेरी शादी दिल्ली के प्रतिष्ठित भाँगड़िया परिवार में कर दी। मौज-मस्ती करने वाले, बैडमिंटन प्रेमी, ससुर राधेश्यामजी भाँगड़िया (व्यवसायी – जैनसन मार्बल) और समाजसेवी दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष श्यामाजी भाँगड़िया की बहू बन गई।

वर्तमान में परिवार में पति राघव (व्यवसायी – जैनसन मार्बल, माहेश्वरी स्टोन क्राफ्ट) के साथ 2 प्यारी सी बेटियां 3 वर्षीय बेटी अरिका व 3 माह की अरिशा भी शामिल हो गई है। मैंने 2015 में नागपुर से मानव संसाधन प्रबंधन और विपणन में दोहरी विशेषज्ञता के साथ अपना एम.बी.ए. पूरा किया। लेकिन चूंकि मेरा रुझान हमेशा से डिजाइनिंग और डेकोर सेगमेंट की ओर था, इसलिए मैंने ग्राफिक डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स भी किया और अपने पहले से चल रहे बिजनेस का विस्तार किया।


कलम से भी जनजागृति

मन में बसे एक उत्साही पाठक, संगीत प्रेमी, भावुक लेखक होने से मुझमें हमेशा से नवीन कला रूपों को सीखने की आदत रही है और साहित्यिक कौशल के प्रति प्रेम रहा है। इन सबने मेरे शौक को व्यापक रूप से सीखने, उसे साझा करने या सिखाने में बदल दिया। वर्षों तक छोटी-छोटी कविताएँ और लघु कहानियाँ लिखती रही।

फिर मुझे जयपुर स्थित गैर सरकारी संगठन अभ्युत्थानम के लिए बच्चों को हमारी पृथ्वी को बचाने के प्रति संवेदनशील होने की गंभीरता और महत्व को समझने और पर्यावरण की स्थितियों के बारे में जागरूक करने के लिए पर्यावरण पर एक लघु कहानी ‘बॉबी और उसके दोस्त – भविष्य के दिन’ लिखने का सौभाग्य मिला। बस मेरे जीवन को दिशा मिल गई।


उद्यम के क्षेत्र में कदम

2010 में अपना लघु स्तर का व्यवसाय, ‘‘आर्टिस्ट्स कोव’’ शुरू किया। यह हस्तनिर्मित उत्पादों, ट्राउसो पैकेजिंग, संगमरमर उपहार, पेंटिंग, रंगोली और मीनाकारी के काम में विशेषज्ञता आदि से संबंधित है। मैं इवेंट और वेडिंग डिज़ाइनिंग और व्यक्तिगत स्टेशनरी क्षेत्र को विस्तार करने के लिये इस क्षेत्र में भी नई खोज करती रही।

शादियों और वैयक्तिकृत स्टेशनरी और शादी के कोलेट्रल को डिजाइन करने से शुरुआत करते हुए व्यवसाय में मैंने विशेष आयोजनों, शादियों और अवसरों के लिए डिजिटल और प्रिंट स्टेशनरी और कोलेट्रल के क्षेत्र में कदम रखा और 2014 में एक नया ब्रांड – मोटिफ स्टूडियो बनाया। मोटिफ स्टूडियो वैयक्तिकृत स्टेशनरी और वेडिंग कोलेट्रल उपहार देने का एक बुटीक है।


समाजसेवा में भी समर्पित

सामाजिक उत्थान के लिए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, मैं रोटरी क्लब के एक युवा क्लब रोटारैक्ट क्लब ऑफ नागपुर ईशान्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गयी। इसके साथ वर्ष 2013-2014 में सचिव नियुक्त किया गया था और उसी वर्ष हमें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा क्लब से सम्मानित किया गया था, क्योंकि हमने नागपुर और आस-पास के क्षेत्रों को लक्षित करते हुए 12 सफल सतत विकास कार्यक्रम चलाए थे। फिर ग्लोबल शेपर्स (2017-2019) का हिस्सा बनी, जो विश्व आर्थिक मंच की एक सहयोगी कंपनी थी, जो हमारे क्षेत्र के भीतर एसडीजी को पूरा करने वाले कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ी थी।


सेवा के विशिष्ट आयाम

हमारा मुख्य लक्ष्य महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शिक्षा और पानी की बचत था और इसके लिए हमने कई कार्यक्रम आयोजित किए। स्वास्थ्य और ऊर्जा बचाने के सर्वोत्तम विचार के लिए विश्व आर्थिक मंच से प्रायोजन राशि भी प्राप्त की। अब मैं दिल्ली प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन और न्यू एज मॉमप्रेन्योर्स, दिल्ली का भी हिस्सा हूं जो मॉम उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए समर्थन और बढ़ावा देता है।

मैंने व्यवसायिक रूप से गृहिणियों, छात्रों, प्रबंधन पेशेवरों, संस्थानों और आईईएलटीएस उम्मीदवारों के लिए सॉफ्ट स्किल्स और इंग्लिश ट्रेनर के रूप में अंशकालिक 4 वर्षों तक काम किया, जिससे उन्हें अपने भविष्य के प्रयासों के लिए तैयार होने और आत्मविश्वास बनाने में मदद मिली।


Related Articles

Back to top button