News
अनुष ईनाणी को गोल्ड मेडल
इंदौर। ईनाणी परिवार बागली (देवास) के अनुष ईनाणी पुत्र एडवोकेट अभिषेक-श्वेता ईनाणी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भोपाल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
समस्त स्नेहीजनों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि ये अनुष पश्मिांचल मप्र माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र ईनाणी के पौत्र हैं।