News
भामिनी राठी बनी न्यायाधीश
इंदौर। अगर आप खुद पर विश्वास रखते हैं और मेहनत के साथ आगे बढ़ते हैं, तो सफलता आपके कदमों में होती है। इन पंक्तियों को सिद्ध करते हुए इंदौर ग्रामीण जिले के छोटे से स्थान कंपेल के युगल किशोर-सुधा राठी की छोटी बेटी व उज्जैन के समाजसेवी नरेंद्र राठी की भतीजी भामिनी राठी ने हाल ही में छत्तीसगढ़ सिविल जज का इंटरव्यू क्लियर किया।
उनके बड़े पापा जस्टिस बी.डी. राठी ने उनके जीवन में गुरु की भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल भामिनी को कानून के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि हर कदम पर उनका मार्गदर्शन भी किया।