News
केतन मूंधड़ा को के. वी. श्रीनिवासन गोल्ड मेडल
यवतमाल। वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण मूंधड़ा के सुपौत्र एवं लक्ष्मीकांत और लीना मूंधड़ा के पुत्र केतन मूंधड़ा को हाल ही में ‘द बेस्ट ऑल राउन्डर पीजीपी स्टूडेंट 2019-21’ के लिये के.वी. श्रीनिवासन गोल्ड मेडल से आय.आय.एम अहमदाबाद के डायरेक्टर श्री डिसुझा द्वारा सम्मानित किया गया।
केतन ने हाल ही में देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन संस्थान आयआयएम अहमदाबाद से एम.बी.ए. किया है। आदित्य विक्रम बिड़ला स्कॉलर अवार्ड प्राप्त केतन इसके पूर्व आयआयटी खड़गपुर से बी.आर्क. की उपाधि भी प्राप्त कर चुके हैं।