News
वंशिका माहेश्वरी को मिला गोल्ड मेडल
बैतूल। व्यवसायी देवेंद्र माहेश्वरी एवं मधु माहेश्वरी की सुपुत्री जय हनुमान व्यायाम शाला बैतूल गंज की उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं छात्रा वंशिका माहेश्वरी ने नेशनल ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है।
यह चैम्पियनशिप ग्वालियर में रॉयल सुंदरम गार्डन तिरोल तिराहा पर 25 व 26 दिसंबर को आयोजित की गई थी। चैम्पियनशिप में बैतूल से वंशिका माहेश्वरी (13 वर्ष) ने 35 किलो वर्ग में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर पूरी महारत से लाठी घुमाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।
One Comment