News
हंसिका काबरा को गीताव्रती उपाधि
जोगबनी। माहेश्वरी सभा सदस्य श्री राज किशोर काबरा की पोती हंसिका काबरा ने 9 साल की उम्र में गीताव्रती की उपाधि प्राप्त कर समाज के बच्चों के लिये प्रेरणा बन गई। उनके पिता मनोज एवं माता दीपा काबरा ने बताया कि लखनऊ के गीता परिवार द्वारा ऑनलाइन गीता पाठ सिखाया जा रहा था।
हंसिका वर्ष 2020 से गीता उच्चारण सीख रही थी। 16 जनवरी को उसने गीताव्रती ऑनलाइन परीक्षा 600 में से 593 अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण कर ली। इस ऑनलाइन परीक्षा में आंख बंद करके बोलना पड़ता है और गीता के 18 अध्याय को कंठस्त करना पड़ता है। समस्त स्नेहीजनों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।