गर्मियों में बनाए विविध मॉकटेल्स
जाने कैसे बनाए गर्मी में मॉकटेल्स वो भी अपने घर में श्रीमती पूनम राठी द्वारा। पढ़ें, साथ ही अन्य समाजबंधुओं के साथ भी साझा करें:
ट्रॉपिकल स्टॉर्म
सामग्री
ऑरेंज जूस, पाइनएप्पल जूस, और अमरूद का जूस प्रत्येकी तीन-तीन बड़े चम्मच, आइसक्रीम का एक स्कूप।
विधि
इन सबको पानी के साथ मिक्स करके ऊपर से वैनिला आइस क्रीम डालकर सर्व करें।
ऑरेंज मिंट
सामग्री
खस सिरप 30 एमएल, ऑरेंज जूस 150 एम एल ,आइस क्रश किया हुआ, जितना ग्लास भरना है उतना फेंटा या फिर मिरिंडा। सजाने के लिए पुदीने के पत्ते।
विधि
खस सिरप, ऑरेंज जूस और क्रश आइस मिलकर गिलास में डालें ऊपर से मिरिंडा या फेंटा डालकर पुदीने के पत्ते से सजाकर चिल्ड सर्व करें।
स्ट्रॉबेरी ऑन आइस
सामग्री
स्ट्रॉबेरी क्रश 4 बड़े चम्मच, गिलास में भरने जीता स्प्राइट, दो-तीन बूंद नींबू का रस, क्रश किया हुआ आइस आधा ग्लास।
विधि
ग्लास के तले में स्ट्रॉबेरी क्रश करके डालें। ऊपर से क्रश किया हुआ आइस डालकर नींबू का रस डालिए। उसमे ठंडी स्प्राइट डालकर सर्व करें।