News

छत्तीसगढ़ महेश सेवा निधि द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अन्तर्गत स्थापित आर्थिक सेवार्थ ट्रस्ट छत्तीसगढ़ महेश सेवा निधि द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज के मेघावी छात्र छात्राओं का अभिनंदन स्थानीय सिविल लाइंस स्थित वृन्दावन हाल में किया गया।

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. सतीश राठी ने बताया कि महेश सेवा निधि ट्रस्ट विगत 14 वर्षों से लगातार इस तरह के प्रयास कर रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ में निवासरत माहेश्वरी समाज के जरूरतमंद अस्वस्थ्य, निराश्रित लोगों को सहयोग एवं युवाओं को शिक्षा तथा व्यापार के लिए आर्थिक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। साथ ही ट्रस्ट समाज के प्रतिभावान बच्चों का अभिनन्दन प्रोत्साहन स्वरूप 5000/- की राशि भेंट कर रहा है।

इस वर्ष ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दसवीं, बारहवीं के साथ ही प्रोफेशनल, सीए, एमबीए, एमडीएस, बीडीएस, सीएस आदि सहित ६५ बच्चों का अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के मानद मंत्री मनोज राठी ने बतलाया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री आर.एल. काबरा मुंबई मुख्य अतिथि व महासभा के मध्यांचल क्षेत्र के उपसभापति मोहनलाल राठी विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विठ्ठलदास भूतड़ा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा ने की। प्रमुख वक्ता डॉ. एचपी सिन्हा डीएम न्यूरोलाजी द्वारा प्रेरक उद्बोधन में दिया गया। विजय दम्मानी, डीडी भूतड़ा, बालकिशन झंवर, बृजकिशोर सूरजन, सम्पत काबरा, सूरजप्रकाश राठी, नरेंद्र लोहिया, सत्यनारायण राठी, श्रवण टावरी, गणेश भट्टड, अजय सारडा, राजकिशोर गांधी आदि कई गणमान्यजन उपस्थित थे।


Subscribe us on YouTube

Via
श्री माहेश्वरी टाइम्स
Back to top button