Food Recipes
शुगर फ्री ड्राई फ्रूट मोदक
जाने कैसे बनाए ड्राई फ्रूट मोदक वो भी अपने घर में श्रीमती पूनम राठी द्वारा। पढ़ें, साथ ही अन्य समाजबंधुओं के साथ भी साझा करें:
सामग्री
1/2 टीस्पून घी, 2 टेबल स्पून काजू बारीक कटे हुए, 2 टेबलस्पून बादाम बारीक कटे हुए, 2 टेबलस्पून किशमिश बारीक कटी हुई, 1 टेबलस्पून खसखस, 1- 1/2 कप गीले खजूर के छोटे-छोटे पीसेस, 1/4 कप दूध, 1/2 कप मिल्क पाउडर, 1/4 कप खोपरा बूरा, एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर।
विधि
- एक पैन में घी लेकर काजू-बादाम और किशमिश की कतरन धीमी गैस पर गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें।
- फिर इसमें खसखस डालकर सब मिलाकर धीमी गैस पर भूनें।
- दूसरे पैन में एक टीस्पून घी और 1/4 कप दूध डालकर मिलाएं और इसमें 1/2 कप मिल्क पाउडर डालकर धीमी गैस पर भूनें।
- फिर इसमें 1 /4 कप खोपरा बूरा डालकर 2 मिनट तक पकाएं। फिर इलायची पाउडर डालकर पके हुए ड्राई फ्रूट डालकर मिक्स करें और सांचे में डालकर मनपसंद आकार दें।