Food Recipes

फरियाली डोसा

जाने कैसे बनाए फरियाली डोसा वो भी अपने घर में श्रीमती पूनम राठी द्वारा। पढ़ें, साथ ही अन्य समाजबंधुओं के साथ भी साझा करें:

सामग्री

एक कप भगर, एक कप राजगिरे का आटा, दो कप पानी, दो चम्मच दही, एक छोटा चम्मच सेंधा नमक, डोसा सेकने के लिए तेल।


विधि

  • भगर को तीन चार बार पानी से अच्छे से धो ले। फिर 15 – 20 मिनट भीगा कर रखें।
  • बाद में उसका पानी निकाल कर उसे मिक्सर में महीन पीस लें। साथ में दही भी डाल दे।
  • फिर उसे एक बॉउल में लेकर उसमें राजगीर का आटा मिलाकर अच्छे से फैट लें।
  • स्वाद अनुसार सेंधा नमक डालकर 15-20 मिनट रख दे।
  • फिर नॉन स्टिक तवा एकदम गरम करके उसे पर डोसा फैला दें। ऊपर से थोड़ा सा तेल डालकर क्रिस्पी होने तक सेक लें।
  • गरम-गरम फरियाली डोसा नारियल की चटनी के साथ पेश करें।

  • एक कप नारियल का बुरादा, एक टेबलस्पून मूंगफली, स्वाद अनुसार हरी मिर्च। इन तीनों को मिक्सर में थोड़ा सा पानी डालकर महीन पीस लें।
  • फिर उसे एक बॉउल में लेकर उसमें जीरे वाला तड़के का तेल डालकर सेंधा नमक डालें। और अच्छे से मिक्स कर के फरियाली डोसे के साथ सर्व करें।

Related Articles

Back to top button