Food Recipes

Protien Pancakes Recipe

जाने कैसे बनाए प्रोटीन पेनकेक्स (Protien Pancakes) वो भी अपने घर में श्रीमती पूनम राठी द्वारा। पढ़ें, साथ ही अन्य समाजबंधुओं के साथ भी साझा करें:

सामग्री: सामग्री: चावल दो कप, तुवर की दाल, चने की दाल, उड़द की दाल, मूंग की दाल ,मोठ की दाल, चवली की दाल- सभी प्रत्येक पाव कप, अदरक हरी मिर्च की पेस्ट-दो टेबल स्पून, कीसी हुई लौकी, गाजर, पत्ता गोभी- प्रत्येक पाव कप, बारीक कटी हुई मेथी, पालक प्रत्येक- पाव कप, स्वादानुसार नमक, मिर्च, जीरा पाउडर, हींग पाउडर। पैन केक सेंकने के लिए तेल, सर्विंग के लिए हरे धनिए की चटनी और टोमेटो सॉस।

विधि

  • चावल और सभी दालों को मिलाकर अच्छे से धो ले। फिर उसमें ज्यादा पानी डालकर तीन-चार घंटा भीगा के रखें। बाद में 4 घंटे बाद उसका पानी निकाल कर मिक्सी में महीन पीस ले।
  • उसमें आवश्यकता अनुसार थोड़ा पानी डालकर पतला घोल बनाएं और इसे 5 घंटे के लिए रखें‌।
  • फिर उसमें पैन केक के सभी सामग्री डालकर मिलाएं। नॉन स्टिक पैन गर्म करें, उस पर एक बड़ा चम्मच तेल डालकर पैन केक का मिश्रण डालकर थोड़ा मोटा गोल फैलाएं।
  • फिर बाजू से थोड़ा और तेल डालकर दोनों तरफ से लाल होने तक सेके।
  • चटनी और सास के साथ गरम-गरम पेश करें।
  • आप चाहे तो इसमें ऊपर से ड्राई फ्रूट या चॉकलेट सॉस या फिर मिक्स फ्रूट वगैरा डालकर भी पेश कर सकते हो।

Related Articles

Back to top button