News

कलश और देवेश को ‘स्पिरिट ऑफ रामानुजन’ फेलोशिप

जलगांव। पंकज और पल्लवी भैया की सुपुत्री और सुपुत्र कलश व देवेश को गणित में उत्कृष्टता के लिए ‘स्पिरिट ऑफ रामानुजन’ फेलोशिप से सम्मानित किया गया है। इस फेलोशिप का नेतृत्व अमेरिकी गणितीय सोसायटी के उपाध्यक्ष और वर्जीनिया विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर केन ओनो कर रहे हैं।

पुरस्कार विजेताओं को अनुसंधान, अध्ययन और शिविरों के लिए सहायता के रूप में 5000 डॉलर तक दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि कलश भैया का अंतरराष्ट्रीय ‘अशोका यंग चेंजमेकर 2022′ के लिये भी चयन हुआ है।


Related Articles

Back to top button