News
देवेश भैया को स्वर्ण पदक
जलगांव। नवलकिशोर और उषा भैया के सुपौत्र और जलगांव (खान्देश) निवासी पंकज और पल्लवी भैया के सुपुत्र देवेश भैया ने 18वें अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ 2021) में स्वर्ण पदक जीता जो इस साल दुबई द्वारा आयोजित किया गया था।
पूरे देश से हर साल 6 छात्र इस परीक्षा के लिए चुने जाते हैं। देवेश ने इतनी कम उम्र में आठवीं कक्षा में चुने जाने वाले पहले बच्चे बनकर इतिहास रच दिया।