News
कोविद बूब ने जीता ब्रोंज मेडल
नागपुर। समाज सदस्य AR. महेश एवं AR. रचना बूब के सुपुत्र कोविद बूब ने सिंगापुर द्वारा आयोजित STD. 8 SASMO 2022 परीक्षा में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर अपने स्कूल, परिवार, समाज सहित शहर का नाम गौरवान्वित किया है।
इस परीक्षा मे ASAI खंड के विभिन्न देशों से बच्चों ने भाग लिया था जिसमें उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त करी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा गणित विषय में बड़ा महत्व रखती है।