News

समाज का गौरव बनेगा Shree Mahesh Dham- पद्मश्री राठी

उज्जैन। चैन्नई निवासी ख्यात वरिष्ठ व्यवसायी व भामाशाह पद्मश्री बंशीलाल राठी गत दिनों को अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान उज्जैन आये। इस दौरान उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये और फिर अंकपात क्षेत्र में निर्मित हो रहे समाज के Shree Mahesh Dham (श्री महेश धाम) का अवलोकन भी किया।

श्री राठी की इस यात्रा के दौरान श्री महाकाल महेश धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी उनके सहयोग के लिये साथ रहे। भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के पश्चात श्री राठी अंकपात क्षेत्र में निर्मित हो रहे समाज भवन ‘‘महेश धाम’’ का अवलोकन करने पहुँचे। इस अवसर पर उपस्थित समस्त ट्रस्ट पदाधिकारी तथा ट्रस्टियों ने श्री राठी का अभिनंदन कर उन्हें ‘‘महेश धाम’’ का अवलोकन करवाते हुए भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी दी।

इस भवन के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री राठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीर्थ नगरी उज्जैन में यह भव्य भवन नि:संदेह ऐतिहासिक तथा समाज का गौरव सिद्ध होगा। अत: इसके निर्माण में धन की कमी नहीं आने दी जाऐगी। भवन का ‘ए’ ब्लाक अभी निर्मित हो रहा है, इसके पूरे होते ही ‘बी’ ब्लाक के निर्माण की भी शीघ्र ही शुरुआत हो जाऐगी।

श्री राठी ने इस भवन के लोकार्पण में बिड़ला समूह की प्रमुख राजश्री बिड़ला तथा डी-मार्ट के राधाकृष्ण दम्मानी को भी अतिथि के रूप में लाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गौशाला का भी अवलोकन किया।

ट्रस्ट अध्यक्ष जयप्रकाश राठी, निर्माण समिति अध्यक्ष शैलेंद्र राठी, सचिव कैलाश डागा, कोषाध्यक्ष नवल माहेश्वरी, क्रय समिति अध्यक्ष महेश लड्ढा, वित्त समिति अध्यक्ष पुष्कर बाहेती सहित सदस्य राकेश माहेश्वरी, रमेश हेड़ा, रमेश भूतड़ा, वल्लभ चाण्डक, सुभाष लाखोटिया, दिलीप झंवर, संजय लड्ढा, नरसिंह देवपुरा आदि उपस्थित थे।


Related Articles

Back to top button