Personality of the month

उज्जैन के सबसे वरिष्ठ सीए- ओपी तोतला

उज्जैन (म.प्र.) में 75 वर्षीय ओपी तोतला की पहचान न सिर्फ सबसे वरिष्ठ सी.ए. के रूप में है बल्कि एक ऐसे सी.ए. के रूप में भी हैं, जिन्होंने न सिर्फ 5 कार्यालयों तक अपनी फर्म का विस्तार किया बल्कि राष्ट्र स्तर पर व्यवसाय करके उज्जैन को इस व्यवसाय में एक विशेष प्रतिष्ठा भी दिलवाई।

उज्जैन निवासी 75 वर्षीय सी.ए. ओ.पी. तोतला उम्र के इस पड़ाव पर भी न सिर्फ उज्जैन बल्कि इंदौर आदि क्षेत्रों में स्थित अपनी फर्म के समस्त 5 कार्यालयों का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्हें शहर में गत 51 वर्ष से व्यवसायरत रहने का गौरव प्राप्त है। वर्तमान में आपके इंदौर कार्यालय को आपके पुत्र राजेंद्र तोतला तथा अनुज जी.आर. तोतला सम्भाल रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी गत 20 वर्षों से चला आ रहा पौधारोपण का उनका अभियान भी सतत जारी है जिसमें वे प्रतिवर्ष स्वयं के खर्च से पौधारोपण करवाते हैं।


पुस्तकों ने दी प्रेरणा

श्री ओपी तोतला का जन्म 30 जुलाई 1946 को चित्तौड़गढ़ (राज.) के छोटे से गाँव कन्नौज में स्व. श्री औंकारलाल व श्रीमती यशोदाबाई तोतला के यहाँ हुआ था। वर्ष 1966 में युनिवर्सिटी राजस्थान से बी.कॉम उत्तीर्ण किया। ग्रेजुएशन के दौरान कुछ, अच्छी जिंदगी बनाने वाली किताबें हाथ लगी जैसे ‘हाऊ टू विन फ्रेंड्स’ बाई डेलकारनेगी, ‘‘थिंक एण्ड ग्रो रिच’’ बाई नेपोलियन हिल आदि जिनके पढ़ने और जीवन में लागू करने से ही मेहनत से जिंदगी बनाने की प्रेरणा मिली।

इसी दौरान रुझान होने से वर्ष 1970 में सीए मेरिट में पास किया और बॉम्बे में एक ‘‘ए-क्लास’’ सीए फर्म ज्वाइन की। 1970 एवं 1971 तक दो वर्ष उस फर्म के साथ प्रेक्टिस की। उस फर्म के साथ बड़ी-बड़ी कम्पनियों का ऑडिट किया। इससे उनके ज्ञान में बहुत समृद्धि आई।


ऐसे हुआ उज्जैन आगमन

श्री ओपी तोतला अपने उज्जैन आने की दिलचस्प कहानी बताते है। उनका कहना है कि वर्ष 1972 के शुरू में मैने उस फर्म की प्रेक्टिस छोड़ पसारी जी के साथ आकर बिनोद मिल में कम्पनी सेक्रेटरी का कार्य किया। श्री पसारी जी एक अच्छे एडमिनिस्ट्रेट थे जो बीमार बिनोद मिल को अच्छी करने अपनी टीम मुंबई से लाए थे जिसमें मैं भी शामिल था। लेकिन वे जरा कच्चे कान के थे इसलिए दो माह बाद ही मुझे काम से निकाल दिया। यहीं से मेरी मुश्किल भरी जिंदगी शुरु हुई।

वापस मुंबई जाकर सर्विस के बजाय अपनी स्वयं की प्रेक्टिस करना ही उचित लगा। मैंने सीए अच्छी मेरिट से पास किया था। अत: जबकि मुझे नौकरी तो आराम से मिल जाती। लेकिन मैंने आसान रास्ता न चुनकर सीए प्रैक्टिस करने का निर्णय लिया। सभी जानते हैं कि प्रेक्टिस में केस ऐसे ही नहीं मिल जाते। 5 वर्ष का कम से कम समय लगता है।

मैं इनकम टैक्स केसेस के लिये कई क्षेत्रों में गया। तब के समय में 3 जिलों का इनकम टेक्स कार्य उज्जैन में होता था उज्जैन, शाजापुर एवं राजगढ़ जिले का। प्रेक्टिस के लिये मैंने उज्जैन ही चुना, जहां मेरे न कोई रिश्तेदार थे, न कोई दोस्त। लोगों ने सुझाया कि इंदौर प्रेक्टिस करना अच्छा रहेगा, पर मैनें नहीं सुनी।


ऐसे बढ़े सफलता की ओर कदम

उनके लिये यह संघर्ष का समय आसान नहीं था लेकिन ईश्वर कृपा से स्व. श्री मोहनलाल गुप्ता का ऑफिस कार्य के लिये एवं स्व. श्री लक्ष्मण सोनी का घर का आश्रय मिला। इस सहयोग से कठिन और दुख का समय निकलता गया। 1972 में प्रेक्टिस शुरू की थी। 1977 में समझ आया कि प्रेक्टिस बढ़ाना हो तो पास के बड़े शहर इंदौर को नहीं छोड़ सकते, वहां भी अपनी प्रेक्टिस फैलाना चाहिये। अतएव एक ऑफिस अपने लंगोटिया दोस्त, जो वहां नौकरी करते थे, श्री रामनारायण बाहेती, उनके घर पर ही खोला ताकि किराया न लगे।

करीब 10 वर्षों बाद बैंकों के ब्रांच आडिट किए, हीरामिल का काम करने को मिला। 1989 में फर्म को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर का सेंट्रल आडिट मिला। सेंट्रल ऑडिट से फीस भी अच्छी मिलती है और अनुभव भी।

इसके पांच वर्ष बाद ऑरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स का सेंट्रल ऑडिट, 2002 में भारतीय स्टेट बैंक का सेंट्रल ऑडिट एवं साथ ही बीएसएनएल का भी सेंट्रल ऑडिट हाथ लगा। फिर उनकी फर्म को म.प्र. में बड़ा स्थान प्राप्त हो गया एवं देश में भी बड़ी रेंक मिलने लगी।


समाजसेवा में भी रहे सक्रिय

श्री ओपी तोतला अपनी व्यावसायिक व्यस्तता के बावजूद केवल पैसा कमाने की मशीन नहीं बने बल्कि किसी तरह समय निकालकर समाजसेवा में भी सतत योगदान देते ही रहे। आप माहेश्वरी मेवाड़ा थोक पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष रहे। वर्ष 2014-16 तक उज्जैन जिला माहेश्वरी सभा के भी अध्यक्ष रहे। आपने उज्जैन में बन रहे ‘‘महेश धाम’’ में भी बड़ा योगदान दिया है।

लायंस क्लब उज्जैन मेन के वर्ष 1990 में अध्यक्ष रहे। लायंस क्लब में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई विदेश यात्राऐं भी की। व्यवसायिक क्षेत्र में सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। आपकी धर्मपत्नी गीता तोतला भी आपके साथ सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहती है। आप वर्तमान में अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन में कार्यसमिति के पद पर अपना दायित्व निभा रही है।


Related Articles

Back to top button