राजस्थान की ‘आशा’- Veena Modani
जिस तरह देश भर के संगीत प्रेमी लता व आशा भौंसले के दीवाने थे, वैसे ही वर्तमान में राजस्थान की एक आवाज न सिर्फ उस राज्य बल्कि जहाँ-जहाँ भी उसकी स्वरलहरी बिखरी अपने मुरीद बनाने में कसर नहीं रख छोड़ रही है। यह आवाज है जयपुर निवासी वीणा मोदानी (Veena Modani) की।
लोग कहते हैं कि लता के स्वरों की मिठास और आशा भोंसले की नशीली आवाज का जादू है वीणा की आवाज में। ये कहानी है एक ऐसी संघर्षशील गायिका वीणा मोदानी की जो बहुत छोटे से वक्त में राजस्थान की नंबर वन गायिका के रूप में स्थापित हो चुकी है।
वीणा कहती हैं कि संगीत सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इसके लिए सिर्फ लगन की जरूरत होती है। पहली बार एक म्यूजिकल ग्रुप के लिए बॉलीवुड के लोकप्रिय गीत गाए। इसके बाद धीरे धीरे कार्यक्रमों के ऑफर आते चले गए और यह कारवां बनता चला गया। इनके प्रशंसक व मीडिया इन्हें राजस्थान की आशा भोंसले के नाम से पुकारते हैं तो अनेक इन्हें वर्सेटाइल गायिका का दर्जा देते हैं। व्यक्तिगत रूप से वीणा जी की एलबम भी लोकप्रिय हो रही हैं जिसमें- एक दीवाना सा लड़का, माई रे, इश्क किया तो, कब आओगे मेरे राम, तू तो घाट घाट, कुंभ मा, व साथ यू हे शामिल है।
पति ने किया प्रेरित
राजस्थान के संगीत समीक्षकों का कहना है कि वीणा संगीत की त्रिवेणी की तरह हैं। इनके गायन में लता के स्वरों की मिठास और आशा भोंसले की नशीली आवाज की तासीर भी सुनने वाले को सहज ही अपने मोहपाष में बांध लेती है। वीणा मोदानी कहती हैं पार्टी में हुई प्रथम प्रस्तुति के बाद मेरे पति विपिन मोदानी ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उन्हीं की प्रेरणा पाकर मैनें लोगों के कार्यक्रम प्रस्तुत करने के प्रस्ताव स्वीकार किए।
जयपुर, राजस्थान के कई शहरों तथा दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, हैदराबाद, बैंगकॉक, दुबई, सिंगापुर और वियतनाम में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के मौके मिले। जहां भी गाया लोगों का भरपूर समर्थन मिला और लोगों का यही समर्थन मेरी संपत्ति है जिसे सहेजकर मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूँ।
एक संगीत समीक्षक अपनी समीक्षा में लिखते हैं कि एक बार मैनें उन्हें फिल्म राम तेरी गंगा मैली का टाइटल सांग गाते हुए सुना तो मैं उनके स्वरों की गहराई में डूब गया। मुझे लगने लगा मानों गंगा की कल-कल करती धारा से उठने वाले ठंडे छींटे मेरे तन-मन को भिगो रहे हों।
कला साधना ने दिलाया सम्मान
श्रीमती मोदानी को 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी से अवार्ड ‘महिला सशक्तिकरण’ (कोरियोग्राफी और संगीत के क्षेत्र), ‘राजस्थान गौरव अवार्ड’ (2017), ‘वीमेन अचीवर अवार्ड’ (2017 और 2019), ‘माहेश्वरी गौरव अवार्ड’ (2019) सहित पिंक सिटी प्रेस क्लब में मंत्री राम चरण बोहरा द्वारा ‘जूनियर आशा भोंसले’ (2017 अवार्ड प्रदान किया गया।
इसी प्रकार Bulletin Today द्वारा 2017 में ‘महिला प्रगति अवार्ड’, 2016 में जनहित मंच द्वारा ‘Velvet Voice of Rajasthan’, 2018 में ‘बृजमोहन गुप्ता कला अवार्ड’, ‘32वां पंडित मनमोहन भट्ट मेमोरियल अवार्ड’ 2019, 2019 में ‘गुरु वशिष्ठ अवार्ड’, ‘वॉयस ऑफ राजस्थान अवार्ड’ प्रेम चोपड़ा के हाथों जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (2020) में प्राप्त हुआ। वे ‘राजस्थान आइकन अवार्ड’ (2023), ‘AMG अवार्ड’ (2024) तथा ‘शक्ति अवार्ड’ (2024) से भी नवाजी गई।
मीडिया की बनी सुर्खी
डीडी राजस्थान में दो बार इंटरव्यू के लिए ‘धरती धोरा री’ और ‘गुल्लक’ कार्यक्रम में बुलाया गया। A1 टीवी पर महिला दिवस और अलग – अलग कई कार्यक्रमों में आए दिन बुलाया जाता है। ‘एप Leads’ कार्यक्रम में पत्रिका टीवी पर दो बार इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। अनेको अखबारों में लेख प्रकाशित हुए हैं। वे वर्तमान में कला व संगीत के क्षेत्र में गत 25 वर्षों से वीना मोदानी अकादमी का संचालन भी कर रही है।
वे ‘JAIPUR RHYTHM FEST’ की आयोजक भी हैं। ये एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमे कला के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को बढ़ावा दिया जाता है। निर्देशक के रूप में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘VEENA MODANI EVENTS’ का संचालन कर रही हैं। कई प्राइवेट एल्बम में अपनी आवाज़ दे चुकी हैं। वर्तमान मे राजस्थान ही नहीं देश- विदेश में भी नृत्य और संगीत के निर्णय और कार्यक्रमो में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्हें बुलाया जाता। नगर निगम द्वारा 2016 में जयपुर स्थापना दिवस पर ‘VEENA MODANI NIGHT’ का आयोजन किया गया था।