माहेश्वरी प्रिवीलेज कार्ड की लांचिंग
उज्जैन। शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर माहेश्वरी सभा उज्जैन के तत्वावधान तथा प्रगति महिला मंडल के संयोजकत्व मे शरदोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर के एसोसिएट प्रोफेसर तथा हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट डॉक्टर साधना सोडानी के मुख्य आतिथ्य, सभा अध्यक्ष कैलाश नारायण राठी की अध्यक्षता तथा लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा अध्यक्ष जिला सभा उज्जैन, गिरीश मूंदड़ा कार्पोरेट हेड सोडानी डायग्नोस्टिक, सुनिल पंवार सीनियर प्रबंधक हेड पोस्ट आफिस उज्जैन, पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र भूतड़ा, प्रकाशचन्द्र सोडानी अध्यक्ष ट्रस्ट विरेन्द्र कुमार गट्टानी, सचिव संगीता भूतड़ा अध्यक्ष महिला मंडल, रेखा कमलेश मंत्री, सुनिता अतुल देवपुरा, अर्पण इनानी अध्यक्ष, युवा संगठन शीला मंडोवरा, किरण पलोड आदि के विशेष आतिथ्य में माहेश्वरी प्रिवीलेज कार्ड की लांचिंग संपन्न हुई।
गिरीश मूंदड़ा ने प्रिविलेज कार्ड के महत्व के बारे में बताया। सभा अध्यक्ष श्री राठी ने मुख्य अतिथि डाक्टर साधना का परिचय देते हुए बताया कि आपकी भारत के बाहर 52 से अधिक कांफ्रेंस में सहभागिता के साथ 40 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशन हुए हैं। कोविड के दौरान अनेक सेवाऐं तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि साधना सोडानी द्वारा स्वस्थ बने रहने के लिए अपने खानपान, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुए क्रोध से बचने तथा मुस्कराते हुए अपना कार्य करने, मोबाइल के अधिक तथा अनावश्यक उपयोग से बचने के बारे में अपील की गई।
कार्यक्रम का संचालन अर्चना भूतड़ा तथा आभार प्रदर्शन विरेन्द्र कुमार गट्टानी ने किया। गरबे में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को रेखा मंत्री, सुनिता देवपुरा, कैलाश नारायण राठी सभा अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा अध्यक्ष जिला माहेश्वरी सभा, सुनिता गोपाल मूंगड़ द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।