‘‘मिशन आईएएस 2030’’ का आयोजन
जयपुर। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा व दी एज्यूकेशन कमेटी माहेश्वरी समाज जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में “मिशन आईएएस 2030” लक्ष्य का यूपीएससी कॅरियर सेमिनार एमजीपीएस, विद्याधर नगर, जयपुर के ऑडिटोरियम में गत दिनों आयोजित हुआ।
इसमें पूर्वोत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष जुगल किशोर सोमानी, प्रदेश सचिव राजकुमार धूत, माहेश्वरी समाज जयपुर अध्यक्ष केदार भाला, ईसीएमएस के महासचिव व मिशन 100 आईएस के समन्वयक (पश्चिमांचल) मधुसूदन बिहाणी तथा मिशन IAS 100 टीम के मुख्य संरक्षक श्रीकांत बाल्दी, मुख्य संयोजक किशन प्रसाद दरक, सहसंयोजक कृष्ण कुमार भट्टड एवं कार्यक्रम संयोजक कैलाश सोनी की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सुरेंद्र बजाज, महामंत्री गोविंद परवाल, क्षेत्रिय सभाओं के गणमान्य पदाधिकारी, माहेश्वरी समाज जयपुर के समाज संरक्षक रामअवतार अजमेरा, सत्यनारायण काबरा (मा.न.), सत्यनारायण काबरा (जे.डी.), व समाज उपाध्यक्ष (शिक्षा) बजरंग बाहेती, संजय माहेश्वरी आदि सहित कार्यकारिणी सदस्यों व जयपुर समाज के पूर्व अध्यक्ष बजरंग जाखोटिया, एबीएमएम के युवा पदाधिकारी आशीष जाखोटिया, ब्रजमोहन बाहेती, अनुज सोनी आदि की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।
इस कार्यशाला में 18-28 साल तक के तक़रीबन साठ पंजीकृत बच्चों ने भाग लिया व लगभग सौ सवा सौ समाज प्रबुद्धजनों व बच्चों के माता-पिता संरक्षकों की सहभागिता रही। कार्यशाला में पधारे आईएएस व विषय विशेषज्ञों ने यूपीएससी में भी समाज के नौजवानों/युवकों, युवतियों को कॅरियर बनाने के लिए उत्साहित किया व इसकी परीक्षा कैसे पास करें उसकी बारीकियोें/प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया।