एक परिवार एक पेड़ अभियान की शुरुआत
इंदौर। श्री दक्षिण क्षेत्र माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रूपेश भूतड़ा एवं मंत्री अनिल लड्डा ने बताया कि स्किम नं 71 में स्थित देवी अहिल्या बगीचे में आयोजित समारोह में विधायक मालिनी गौड़ एवं जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड के आतिथ्य में एक परिवार एक पेड़ अभियान की शुरुआत की गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में माहेश्वरी जन सम्मिलित हुए एवं पौधारोपण किया। कैलाश जाजू एवं रजत लड्डा ने बताया कि आज से की गई शुरुआत को संगठन वर्षा काल के दौरान तक लगातार चलाएगा।
“एक परिवार एक पेड़” अभियान के इस अवसर पर महेश तोतला, पुष्प माहेश्वरी बलदेव जाजु,महेश बल्दवा, महेश काकानी, विमल बांगड़, प्रदीप बाहेती, प्रदीप जाखेटिया, सुधीर तोषनीवाल, चेतन बियानी, श्याम भांगड़िया, आशीष बाहेती, नीलेश लखोटिया, अश्विन गिलड़ा, नीलेश भूतड़ा दिनेश सरडा, हर्ष राठी राजेश मूंदड़ा, विजय हुरकट सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।