News

गौसेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इंदौर। महेश नवमी 2021 के अंतर्गत श्री बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी समाज, इन्दौर द्वारा ओमानंद आश्रम,ओमानंद गौशाला (पितृ पर्वत के पास) पर गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्र अध्यक्ष बलदेवदास जाजू एवं मंत्री प्रवीण अजमेरा ने बताया कि गौ सेवा से महेश नवमी की शुरुआत की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में घनश्याम काकानी शामिल हुए।

कार्यक्रम के समन्वयक योगेश होलानी ने गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अतिथियों ने गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें गौ ग्रास के साथ गुड़ व हरा चारा खिलाया। कार्यक्रम संयोजक अशोक जाजू एवं नवल नवाल ने बताया कि गायो की रोटी इक्कठा करने के उपयोग में आने वाली गाड़ी की बैटरी हेतु 32000/- की राशि श्री बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी समाजजन द्वारा एकत्रित कर ओमानंद आश्रम को समर्पित की गई।

इस अवसर पर बिजासन क्षेत्र के निवासी नीलेश सारड़ा द्वारा स्व. श्री मदनमोहन सारड़ा की स्मृति में एवं घनश्याम काकानी द्वारा स्व. श्री कल्याणमल काकानी की स्मृति में गाय के पानी पीने हेतु 5100-5100 रु.की पानी की टंकी प्रदान करने की घोषणा की गई।

समाज के मंत्री विजय लड्डा, रविंद्र राठी, कैलाश मुंगड, पुष्प माहेश्वरी,पवन भलिका, अजय सारड़ा, प्रहलाद सेठ, पवन लढ़ा, रुपेश भूतड़ा, सुधीर तोषनीवाल आदि कई समाजजन उपस्थित थे।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button