News
प्रांजल को मिस टीन इंडिया पर्सनालिटी अवार्ड
वाशिम। लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड होल्डर एली क्लब नई दिल्ली द्वारा आयोजित मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया 2021 प्रतियोगिता के 23वें आयोजन में प्रांजल काकाणी को राष्ट्रीय स्तर के मिस टीन-इंडिया पर्सनालिटी के अवार्ड से नवाजा गया।
प्रांजल हरिनिवास काकाणी परभणी (महा.) की पौत्री तथा सोंसर के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजकिशोर चांडक की नातिन हैं।