News

श्याम बजाज क़्वींस अवार्ड से सम्मानित

मेड़ता के मूल निवासी एवं वर्तमान में ब्रिटेन में स्वयं के व्यवसाय में रत श्री श्याम बजाज को यूके के प्रतिष्ठित क्वींस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह ब्रिटिश व्यापार जगत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे ‘व्यवसाय के नाइटहुड’ की संज्ञा दी जाती है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अग्रणी प्रदर्शन के लिए उनकी कंपनी स्टार पेसिफिक यूके को चुना गया है।

अवार्ड सेरेमनी बकिंघम पैलेस में होगी तथा स्वयं महारानी इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होगी। यह ऐसा पहला मौका है जहाँ किसी भारतीय को इतनी कम आयु में यह अवार्ड प्रदान किया गया है। आपकी उपलब्धि भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर उद्यमशीलता के लिए प्रेरित करेगी।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button