News

जयपुर माहेश्वरी समाज द्वारा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में पदार्पण

जयपुर माहेश्वरी समाज उत्तर भारत क्षेत्र ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के समाज संगठनों में एक अत्यंत प्रतिष्ठित नाम है। अभी तक लम्बे समय से जयपुर माहेश्वरी समाज अपने वृहद प्रकल्पों के माध्यम से स्कूलों से लेकर कॉलेज स्तर तक की अत्यंत उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा था। अपने सेवा अभियान में एक कदम आगे बढ़ाते हुए जयपुर माहेश्वरी समाज ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पदार्पण करते हुए माहेश्वरी डायलिसिस, डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेन्टर की शुरूआत की है, जो समाजजनों के साथ आम जरूरतमंदों को भी अत्यंत उचित दर पर विभिन्न सेवाऐं प्रदान करेगा।

अच्छे स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं। कहा जाता है कि ‘‘पहला सुख निरोगी काया’’। यदि आपका शरीर स्वस्थ है, तो आप भाग्यशाली हैं। एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। स्वास्थ्य के इसी महत्व को देखते हुए व्यक्ति हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहा हैं। पर गत कुछ वर्षों से काम की अधिकता, प्रतिस्पर्धा, महत्वाकांक्षाओं के चलते वह स्वास्थ्य के मोर्चे पर लड़खड़ाने लगा है।

जयपुर माहेश्वरी समाज

आज व्यक्ति अनेक बीमारियों का शिकार हो गया है। महंगे इलाज व मेडिकल जांचो ने उसकी कमर तोड़ दी हैं। उसकी रोजमर्रा की जरूरतें ही नहीं पूरी होती, ऐसे में चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी उसका बजट लड़खड़ाना स्वाभाविक है। माहेश्वरी समाज, जयपुर ने उसकी इन परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य-चिकित्सा के क्षेत्र में एक अभिनव पहल की है।

माहेश्वरी समाज, जयपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में तो कीर्तिमान स्थापित किए ही है। गत नौ दशकों से शिक्षा से संबंधित उसके कार्यों में उत्तरोत्तर प्रगति हुई है। विद्यालयों की संख्या बढ़ी है। इसी के साथ-साथ अब माहेश्वरी समाज ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पदार्पण कर लिया है। यह पदार्पण भी बहुत ही वृहद स्तर पर हुआ है।

माहेश्वरी समाज के सहयोग से स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी अनेक गतिविधियाँ तो काफी पहले से चल रही हैं। इनमें कुछ क्लीनिक व समय-समय पर लगने वाले मेडिकल कैंप शामिल रहे हैं।


मालपानी ने की भूमि दान

कोई व्यक्ति या समाज जब किसी अच्छे काम की शुरूआत करता है तो लोग उसकी मदद को आगे आ ही जाते हैं। माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने बताया कि श्री माहेश्वरी डायलिसिस, डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेन्टर के निर्माण के दौरान उन्हें समाज के लोगों को भरपूर सहयोग मिला। इस सेन्टर के लिए कहीं किराए की जमीन तलाश रहे थे, लेकिन उन्हें यह जमीन दान में मिल गई।

समाज के पदाधिकारियों की जानकारी में आया कि श्री नटवर गोपाल मालपानी का निर्माण नगर, जयपुर में एक भू-खण्ड खाली पड़ा है। वे मालपानी जी से इस भूखण्ड को किराए पर लेने के लिए बात करने गए। श्री मालपानी को जब पता चला कि समाज उस पर एक डायग्नोस्टिक सेन्टर बनाएगा, जिसमें बहुत ही कम रेट पर जाँच एवं अन्य सुविधाएँ दी जाएंगी और यह सेन्टर सभी के लिए होगा, तो उन्होंने यह जमीन अपनी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती भगवती देवी मालपानी की स्मृति में दान में ही दे दी।

यही नहीं, उन्होंने भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया। इस भवन को संपूर्ण सुसज्जित करने का कार्य भवन निर्माण समिति के चेयरमैन श्री उमेश सोनी द्वारा किया गया। उनकी सूझबूझ से इसका सुन्दर व विशाल रूप सामने आया। समिति के सचिव देवेन्द्र झंवर ने भी कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग दिया।


निर्माण में भी मिला भरपूर सहयोग

पाँच मंजिला इस भवन के निर्माण के लिए जो आर्थिक सहयोग मिला, उससे पूरा समाज अभिभूत है। श्री बाहेती ने बताया कि सभी के सहयोग से ही हम अपने इतने बड़े संकल्प को पूरा कर पाए हैं। डायग्नोस्टिक सेन्टर में डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

महामंत्री गोपाल लाल मालपानी ने बताया कि चेन्नई निवासी आर.एस. फलोड़ ने सेन्टर को डायलिसिस बेड्स हेतु 51 लाख रू. प्रदान करने का आश्वासन दिया है। समाज के संरक्षक आर.डी. बाहेती ने भवन के प्रथम फ्लोर के निर्माण के लिए अपनी पत्नी स्व. श्रीमती कान्ता देवी बाहेती की स्मृति में 35 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया।

जयपुर माहेश्वरी समाज

भवन के सेकेण्ड फ्लोर के लिए ज्योति माहेश्वरी ने 35 लाख, थर्ड फ्लोर के लिए जमनादास मनिहार एवं परिवार की ओर से 25 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई। नटवर गोपाल मालपानी ने प्रथम तल (रिसेप्शन) का निर्माण कराया है।

बेसमेंट के लिए सुरेन्द्र-श्याम बजाज ने 15 लाख रूपए की राशि प्रदान की। इनके अतिरिक्त भी अनेक महानुभावों ने भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग दिया।


अत्याधुनिक सुविधाऐं होंगी उपलब्ध

समाज के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर फलोड़ ने बताया कि सभी तकनीकी जानकारी, मशीनों, उपकरणों की खरीद और तकनीकी स्टॉफ की भर्ती डॉ. देवेन्द्र लढ्ढा की देखरेख में संपन्न हुई। भवन व सेंटर संबंधी कानूनी जानकारियां, गिफ्ट डीड आदि सभी सेवाएँ द्वारकादास मालू के निर्देशन में निशुल्क संपन्न हुई।

समाज ने निश्चय किया है कि समाज के वंचित व निर्बल वर्ग के लोगों को डायलिसिस की जरूरत पड़ने पर यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। अत्याधुनिक डिजाइन व तकनीक से निर्मित इस सेन्टर में जगह की उपयोगिता का पूरा ध्यान रखा गया है।

पाँच मंजिला इस भवन के बेसमेंट में एक्स-रे-मशीन व लैबोरेटरी, ग्राउण्ड फ्लोर पर रिसेप्शन व वेटिंग हॉल, फर्स्ट फ्लोर पर सोनोग्राफी, ई.सी.जी., ब्लड कलेक्शन, आई चेकअप, डेंटिस्ट रूम बनाया गया है। द्वितीय फ्लोर पर डायलिसिस मरीजों के लिए रूम बनाए गए हैं।

इनमें अत्याधुनिक बेड लगाए गए हैं। भवन के थर्ड फ्लोर पर फिजियोथैरेपी सैक्शन है। शीघ्र ही यहां सीटी स्कैन, एमआरआई और डेंटल आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

चंद्रमोहन शारदा, जयपुर


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button